चुरूताजा खबर

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला मंगलवार को

चूरू, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत मंगलवार सवेरे 10 बजे से चूरू पंचायत समिति में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि एम.एस.एम.ई. मंत्रालय, भारत सरकार तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चूरू द्वारा परम्परागत हस्तशिल्प दस्तकारों की 18 श्रेणियों मुख्यतः- सुथार, हथौड़ा एवं औजार निर्माता, हथियार निर्माता, तालासाज, मूर्तिकार(संगतराश), पत्थर तोड़ने वाले, सुनार, कुम्हार, चर्मकार/मोची, राजमिस्त्री, झाडु/चटाई/टोकरी निर्माता, खिलौना निर्माता, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, नौका निर्माता एवं फिश नेट निर्माता के कारीगरों एवं शिल्पकारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी देने एवं योजना के क्रियान्वयन में आर रही समस्याओं के निराकरण यह कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इन श्रेणियों में काम करने वाले लोग इस कार्यशाला का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button