झुंझुनूं, जिला परिषद सभागार मै सोमवार को झुंझुनू, अलसीसर, पिलानी व चिड़ावा के सरपंचो एवं ग्राम विकाश अधिकारियों को रिसोर्स पर्सन विजेंद्र प्रकाश हलचल ने आईएसआई अनिवार्य चिन्ह के बिना जो वस्तु बनाई नहीं जा सकती उसका ना तो कहीं भंडारण हो सकता है और ना ही विक्रय हो सकता है और ऐसे कार्यों को करने वाले लोग सजा के पात्र व्यक्ति हैं की जानकारी एक दिवसीय कार्यशाला में दी गई। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा सरपंच एवं वीडीओ को संवेदनशीलता से भारतीय मानक ब्यूरो का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित कर मानक चिन्ह के बारे में जानकारी दी गई।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक गौतम ने भी अपने विचार व्यक्त किया और प्रधानमंत्री कौशल योजना से अवगत कराया l मंगलवार को सुबह साढ़े नो बजे से दिन में एक बजे तक सूरजगढ़, खेतड़ी, सिंघाना व मंडावा ब्लॉक के सभी सरपंचो एवं ग्राम विकाश अधिकारियों को मानक चिन्ह से संबंधित जानकारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा विकाश अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। बुहाना, उदयपुरवाटी व नवलगढ़ पंचायत समितियो के सभी सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के लिए बुधवार को सुबह साढ़े नो बजे से दिन में एक बजे तक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।