सीकर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार डाॅ हर्षल चौधरी ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काछवा गनेड़ी एवं सूतोत का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।संस्था का निरीक्षण के दौरान आमजन को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। निशुल्क दवा योजना में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए निःशुल्क दवा योजना में कोई औषधि अन उपलब्ध न रहे। संस्था के समस्त कार्मिक समय पर उपस्थित हो तथा पूरे समय उपस्थित रहकर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। परिवार कल्याण कार्यक्रम टीकाकरण चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा कर सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिये।संस्थानों की निशुल्क जांच योजना का भी निरीक्षण किया । अनिमिया मुक्त राजस्थान के तहत एच बी जांच व कवरेज बढाने हेतु निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी डाॅ बजरंग बगड़िया संस्थाओं के प्रभारी डाॅ प्रमोद धानिया डाॅ दिनेश जांगिड़ डाॅ सरोज मील एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।