सीकर, लक्ष्मणगढ़ शहर में राज्य सरकार द्वारा पानी की नई लाइन बिछाई जाकर प्रत्येक घर में मीटर सहित कनेक्शन किये जा रहे है। जिन उपभोक्ताओं के पास पेयजल का पुराना कनेक्शन है, वे पुराना पानी का बिल दिखाकर नया पेयजल कनेक्शन मुफ्त में करवा सकते है। जिनके पास पुराना कनेक्शन नहीं है उन्हें जलदाय विभाग लक्ष्मणगढ़ में निर्धारित शुल्क जमा कर नया कनेक्शन प्राप्त करना होगा। जिनके पुराने कनेक्शन बंद है उन्हें जलदाय विभाग में निर्धारित शुल्क जमा कराकर कनेक्शन चालू करवाना होगा। नये कनेक्शन में रोड़ कंटिंग चार्ज, पाइप व मीटर का मूल्य, पाइप फिटिंग चार्ज मजदूरी इत्यादि सुविधा निशुल्क उपलब्ध है आपके घर मीटर लग जाने के बाद आने वाला पानी का बिल सरकार द्वारा निर्धारित दरों से ही लिया जावेगा एवं एक मुश्त की जगह सिर्फ उपयोग किये पानी का ही मूल्य ही चुकाना होगा। इसके अलावा राज्य सरकार की 15 हजार लीटर प्रति माह जल उपभोग योजना में सब्सिडी का लाभ भी उठा सकेंगें। नई लाइन से पानी शीघ्र शुरू किया जा रहा है इसके बाद पुरानी लाइन में पानी आना बंद हो जायेगा इसलिये बिना रूकावट पानी प्राप्त करने के लिए हमारी टीम को सहयोग प्रदान करें। नये कनेक्शन लेने में सहयोग प्राप्त करने के लिये टोल फ्री नम्बर — 01573-223750 ,अनुपम मालवीय 9828960252, प्रभु सेलवन 9945476519,महेन्द्र राणावत 8619003814, कमलेश कुमार शर्मा 8209161527 से सम्पर्क कर सकते है।