तीन साइबर ठग झुंझुनू शहर से गिरफ्तार
झुंझुनू पुलिस को साईबर ठगो के खिलाफ ऑपरेशन साईबर शील्ड अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल हुई है। झुंझुनू कोतवाली थाने में आज पुलिस वार्ता को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार, डीवाईएसपी साइबर राम खिलाड़ी, डीवाईएसपी झुंझुनू शहर वीरेंद्र कुमार शर्मा, एसआई रामनिवास झुंझुनू कोतवाली ने पूरे मामले का खुलासा किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को झुंझुनू शहर से गिरफ्तार किया है। ये लोग आमजन को नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करते थे । इनके कब्जे से पाँच लेपटोप मय चार्जर, 26 सीम, दो रजिस्टर, 46 आधार इनरोलमेंट ऑपरेटर आवेदन फार्म, एक चैक बुक, 6 एटीएम, पाँच क्रेडिट कार्ड, दस सेविंग अकाउन्ट कोंबो किट, तीन स्टाम्प जप्त की गई है। देखिये पूरी खबर वीडियो में –
शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू