सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर जनवरी माह में होनी वाली रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रमों का निर्धारण कर दिया है। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को खण्डेला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लाखनी, 15 जनवरी को नेछवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुमास जांगीर, 22 जनवरी को पंचायत समिति दांतारामगढ़ की ग्राम पंचायत मोटलावास, 29 जनवरी को पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ की ग्राम पंचायत बगड़ी में रात्रि चौपाल व जनसुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।