सीकर, राजस्थान सरकार द्वारा सीकर सहित तीन संभाग व 9 जिलों को निरस्त किया गया है। बाजोर फाउण्डेशन सीकर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम रजिस्टर्ड पत्र भेजकर सीकर संभाग को बहाल करने की मांग की गई। बाजोर फाउण्डेशन की संरक्षक चम्पा बाजोर ने ज्ञापन में लिखा की सीकर संभाग को निरस्त करना जानता को रोटी देकर वापस छीनना है. संभाग बनने से सीकर की दशा व दिशा को नई गति मिलती. सीकर शिक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण देश में अग्रणीय पंक्ति में है।
फाउण्डेशन के संस्थापक मोहन बाजोर ने नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को निरस्त करने को भाजपा की आंतरिक कलह बताया। बाजोर ने कहा की अपने राजनीतिक प्रभुत्व को बनाये रखने के लिए आमजन की हितों पर कुठाराघात करना निंदनीय कृत्य है. बाजोर ने लिखा की संभाग व जिले में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जाने चाहिए न की उनको निरस्त. मोहन बाजोर ने नीमकाथाना के नागरिकों को अपने दस्तावेज संशोधन करवाने के लिए काफी आर्थिक भार उठाना पड़ेगा।