बीमार मोरों को ले जाया गया वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] छापर अभयारण्य से सटे ग्राम रामपुर मे शुक्रवार को दर्जनों नर और मादा मोरों ने दम तौड़ दिया।मोरों की मौत के कारणों का हालांकि पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा मृत मोरों की जानकारी जुटायी बीमार मोरो को वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया। पशु चिकित्सालय के पशुधन सहायक सुधीर ने बताया कि रेस्क्यूं सेंटर मे बीमार मोरों का इलाज शुरू कर दिया गया है। पशुधन सहायक सुधीर कुमार ने बताया कि उच्चस्थ अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर मोरों की मौत के कारणों का पता लगाया जायेगा। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट