झुंझुनू, गौ संवर्धन संस्थान के संस्थापक प्रवीण स्वामी के जन्म महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। आज सुबह राणिसती मंदिर से केशव विधा मंदिर स्कूल मैदान तक वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली चुणा चौक गांधी चौक एक नंबर रोड होते हुए केशव आदर्श विधा मंदिर स्कूल मैदान में पहुंची वहां संत समागम व हिन्दू सम्मेलन व रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ। टी राजा सिंह ने अपने उद्बोधन में हिन्दुओं को एकजुट होने के लिए संकल्पबद्ध किया लव जिहाद व जमीन जिहाद से कैसे बचना है यह बताया अंत में टि राजा सिंह ने झुंझुनूं जनपद के हिन्दू युवाओं से प्रवीण स्वामी का साथ देने की अपील की। संत समागम कार्यक्रम में शैलेंद्र नाथजी, विकास नाथ, रवी नाथ,विधा नाथ आनंद गिरि,देव नाथ आदि संत मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में 467 युनिट्स रक्त संग्रह किया गया रक्त संग्रह करने के लिए भगवान दास खेतान अस्पताल ब्लड बैंक, फ्री डम ब्लड बैंक जयपुर, समर्पण ब्लड बैंक झुंझुनूं जीवन रक्षक ब्लड बैंक झुंझुनूं,डी एस एम ब्लड बैंक चिड़ावा,एस डी एम ब्लड बैंक जयपुर,मानवता ब्लड बैंक सिकर की ब्लड बैंकों ने रक्त संग्रह किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौ संवर्धन संस्थान के संस्थापक प्रवीण स्वामी, शिवचरण पुरोहित, किशोरी लाल चिड़ावा, अजीत जखोडा,सोनू पुरोहित, ममता पाठशाला की संचालिका सुमन चौधरी सरला पाठशाला चिड़ावा की संचालिका अनिता पुनीया विक्की हिन्दू रामशरण वैष्णव धीरज हिसारिया कपिल हिसारिया नवीन टेकरीवाल पुष्पेन्द्र बगड़ रविन्द्र तोलियासर, राजेश आलडिया दौरासर, प्रवीण शर्मा नवलगढ़ नवीन स्वामी कंचन स्वामी कोमल हिसारिया कमलकांत शर्मा बबलू चौधरी ललित जोशी वेदप्रकाश महनसरिया संजू महनसरिया वह अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।