ताजा खबरनीमकाथाना

पांच सूत्री मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

कॉलेज खुलने के 4 साल बाद भी महाविद्यालय में नहीं किया एमए विषय शुरू

महाविद्यालय के रेगुलर विद्यार्थियों को मजबूर होकर लेना पड़ता है प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश

उदयपुरवाटी, कस्बे के जमात स्थित राजकीय महाविद्यालय में पांच सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य राजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। अंकित कांटीवाल ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य को लेकर ज्ञापन दिया गया है। जिसमें कॉलेज को खुलेगी 4 साल बीत गए लेकिन महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एमए विषय शुरू नहीं होने पर क्षेत्र की प्राइवेट कॉलेज अथवा उदयपुरवाटी से 40 से 50 किलोमीटर दूर सीकर अध्ययन के लिए जाना पड़ता है। जिससे समय व धन अधिक खर्च करना पड़ता है। यदि समय रहते इन पांच सूत्री मांगों पर महाविद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी आंदोलन करेंगे। ज्ञापन के दौरान अंकित कांटीवाल, बबलू सैनी, अंकित कनवा, मुकेश मीणा, मोहित वर्मा, शुभम नायक, रौनक, मोहित, अंकित, निखिल, फरीन, मानसी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button