ज्योतिबा नगर कॉलोनी में महिलाएं नृत्य करते हुए मां शाकंभरी की चुनरी के लगाई बूटियां
उदयपुरवाटी, कस्बे के वार्ड नंबर 16 की ज्योतिबा नगर स्थित मोहनलाल सैनी के घर पर माता शाकंभरी मंदिर में विराजमान मां ब्रह्माणी व मां रुद्राणी को जमात स्थित गणपति मैरिज गार्डन से 17 किलोमीटर शाकंभरी तक पैदल चलकर ढाई किलोमीटर लम्बी दो चुनरी अर्पित की जाएगी। चुनरी यात्रा को लेकर कस्बे में जगह-जगह गोटा व बुंटियां लगाकर सजाई जा रही है। इस दौरान संतोष सैनी, निक्कू सैनी, मंजू सैनी, धर्मा देवी, सुशीला देवी, सुनीता देवी, नीलम देवी, गुलाबी देवी, माया देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, सुमन देवी, ममता देवी, खीना, संगीता, सुभिता, कमला, सुनीता शर्मा आदि मौजूद थी।