ताजा खबरसीकर

गणतंत्र दिवस समारोह पर सम्मानित करवाने के लिए खिलाड़ियों से 17 जनवरी तक मांगे आवेदन

सीकर, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला स्टेडियम सीकर में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर एवं राजस्थान ओलंपिक संघ तथा भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त खेलो अनुसार सीकर जिले के विभिन्न खेलो के अंतर्राष्ट्रीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त (पुरुष-महिला) प्रतिभावान खिलाड़ी गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के अवसर पर सम्मानित होने के लिए अपने आवेदन पत्र खेल संघ के माध्यम से 17 जनवरी 2025 की सांयकालीन तक जिला स्टेडियम सीकर कार्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवाए। प्राप्त आवेदन पत्रों को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर,चयन पुरस्कार समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जा सके।

Related Articles

Back to top button