चुरूताजा खबर

सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस इस बार 13 को

चूरू, भारतीय सशस्त्र सेनाओं के भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस का आयोजन इस बार 14 जनवरी को स्थानीय अवकाश होने के कारण 13 जनवरी को मनाया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन कंवर दलीप सिंह ने बताया कि सन 1953 में 14 जनवरी को भारतीय सशस्त्र सेना के पहले भारतीय कमाण्डर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा सेवानिवृत्त हुए थे, जिन्होने 1947-48 भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था और भारत को जीत हासिल हुई थी। फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा के अभूतपूर्व योगदान एवं सेवाओं के प्रति सम्मान देने के लिये भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को सवेरे 11 बजे सैनिक विश्राम गृह परिसर में होने वाले समारोह में जिले के सभी शहीद वीरांगनाओं तथा अविवाहित शहीद सैनिकों के माता-पिता व वीरता एवं विशिष्ट सेवा पदक धारकों, वयोवृद्ध/सहभागी वेटरन्स का सम्मान किया जायेगा। उन्होंने जिले की सभी शहीद वीरांगनाओं तथा अविवाहित शहीद सैनिकों के माता-पिता व वीरता एवं विशिष्ट सेवा पदक धारकों, वयोवृद्ध/सहभागी वेटरन्स सैनिकों से अपील की है कि निर्धारित तिथि को सवेरे 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हों।

Related Articles

Back to top button