झुंझुनूताजा खबर

नवलगढ में निकलने वाले गैर जुलुस को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित

नवलगढ़, होली पर्व पर कस्बा नवलगढ में निकलने वाले गैर जुलुस को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु सीएलजी/शांति समिति मीटींग का आयोजन किया गया। 17-02-2025 को राजवीर सिंह वृताधिकारी वृत नवलगढ व थानाधिकारी नवलगढ द्वारा पुलिस थाना नवलगढ पर होली गैर जुलुस के सबंध में सीएलजी/शांति समीति मीटींग का आयोजन किया गया। जिसमे सीएलजी/शांती समीति के सदस्यो ने भाग लिया। मीटिंग में होली के पर्व पर निकलने वाले गैर जुलुस को आपसी भाईचारे एव शांतिपूर्वक निकालने, पुलिस का सहयोग करने बाबत समझाईस की गई एवं दोनो पक्षो को गैर जुलुस में किसी भी प्रकार से व्यवधान न डालने हेतु वार्ता कर समझाईस की गई। वृताधिकारी व थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा गैर जुलुस रुट का पैदल भ्रमण कर अवलोकन किया गया।

Related Articles

Back to top button