ताजा खबरसीकर

सीकर में सर्वाधिक एलन के 9 स्टूडेंट्स आईएनओ में चयनित

सीकर, एलन सीकर ने आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड 2025 के प्रारंभिक चरण में अपना दबदबा कायम किया। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय ओलंपियाड (INO) 2025 के लिए क्वालीफाई करने वाले अपने छात्रों को सम्मानित किया गया। एलन सीकर के सेंटर हेड सुरेन्द्र सहारण बताया कि अंतरराष्ट्रीय ओलम्पियाड के प्रारंभिक चरण में एलन सीकर के 9 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है, जो कि सीकर में किसी भी संस्थान से सर्वाधिक है। इन 9 छात्रों में से कृष भास्कर (कक्षा 9), गौरव धायल (कक्षा 10) और रोहित पूनिया (कक्षा 10) ने जूनियर साइंस ओलंपियाड के लिए क्वालीफाई किया। प्रियांशु कटेवा (कक्षा 11) ने बायोलॉजी ओलंपियाड के लिए क्वालीफाई किया। जय अग्रवाल (कक्षा 12), विशेष चारण (कक्षा 12) और विपुल सिंह (कक्षा 12) ने रसायन विज्ञान ओलंपियाड के लिए क्वालीफाई किया। जतिन चाहर (कक्षा 11) ने खगोल विज्ञान और भौतिकी ओलंपियाड के लिए क्वालीफाई किया। इन छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के पहले चरण को उत्तीर्ण किया है। उन्होंने छात्रों को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि हमारे छात्रों की प्रतिभा और हमारे विश्वस्तरीय मार्गदर्शन प्रणाली की शक्ति को रेखांकित करती है। एलन सीकर हमेशा से ही उत्कृष्टता के प्रति समर्पित रहा है, और हमें गर्व है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।“

Related Articles

Back to top button