स्पेशल पुलिस टीम ने दिया पूरी कार्रवाई को अंजाम, ईडी व कस्टम विभाग को भी भेजी सूचना
झुंझुनूं, रविवार को झुंझुनू पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा शहर के इंदिरा नगर में सोना व नगदी बरामद की गई। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि खास इतला के आधार पर एक विशेष टीम इंचार्ज पवन कुमार एएसआई के नेतृत्व में अपराधियों की धर पकड़ हेतु गठित की गई। जिसके अनुसार कपिल पुत्र श्रवण कुमार निवासी तिहाय पुलिस थाना रामगढ़ सेठान, जिला सीकर जिसके पास भारी मात्रा में सोना होने की व उसको बेचने की फिराक में झुंझुनू के इंदिरा नगर में होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस द्वारा कॉल डिटेल व सीसी टीवी कैमरे चेक किए गए तो कपिल को पकड़ लिया गया तथा उसके साथ ही विनोद कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी गोडीया बड़ा पुलिस थाना सदर फतेहपुर, राहुल पुत्र रामकृष्ण निवासी कटराथल पुलिस थाना दादिया तथा सुमेर सिंह पुत्र ताराचंद निवासी बलारा पुलिस थाना बलारा भी मौके पर ही पकड़े गए तथा उनके कब्जे से 400 ग्राम सोने का एक बिस्किट एवं 25 लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद हुए जिनको पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया तथा आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है उक्त कार्रवाई सत्येंद्र सिंह महानिदेशक पुलिस, सीकर रेंज सीकर एवं देवेंद्र कुमार बिश्नोई पुलिस अधीक्षक, झुंझुनू के निर्देश पर गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं व राम मनोहर थाना अधिकारी, कोतवाली झुंझुनू के मार्गदर्शन में की गई। वही कांस्टेबल प्रवीण की इसमें विशेष भूमिका रही। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू