खेलकूदताजा खबरसीकर

अंतराराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीते

Avertisement

वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक सुरेश कुमार बोकोलिया जीतने के बाद पहली बार अपने गांव डांसरोली पहुँचने पर ग्रामीण ने स्वागत किया

सुरेरा, [लिखा सिंह सैनी ] सुरेरा के निकटवर्ती डांसरोली गांव लाडले सुरेश कुमार बोकोलिया ने अंतराराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 इजिप्ट (साउथ अफ्रीका) में 2 रजत पदक जीत कर अपने क्षेत्र गांव डांसरोली का नाम अंतराराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है वरिष्ठ अध्यापक सम्पत खींची ने बताया कि सुरेश कुमार बोकोलिया पहले भी राज्य स्तर एवम राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके है, तथा वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने के बाद पहली बार अपने गांव डांसरोली पहुँचने पर ग्रामीण ने स्वागत किया। इसके साथ ही गाजे -बाजे के साथ गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए मुख्य बाजार होते हुए पूरे गांव में विजय जुलूस निकाला गया। गांव के लोगो के द्वारा शिव मंदिर पर सुरेश कुमार बोकोलिया व उनके कोच महेश नेहरा का माला- साफा पहनाकर स्वागत किया वही सरिता देवी का शॉल ओढ़कर स्वागत सम्मान किया । इस मौके पर डॉ.भीमराव अंबेडकर के कार्यकर्ता व सरपंच हनुमान प्रसाद झाझड़ा,पूर्व सरपंच नाथूराम देवत, बजरंग पारीक,समाज सेवी दिनेश कुमावत ने सुरेश कुमार बोकोलिया का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। सुरेश कुमार बोकोलिया के पिताजी बिरदीचंद ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक सम्पत खींची ने किया।

Related Articles

Back to top button