झुंझुनूं, अग्निवीर योजना के तहत भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों पर जारी है। इसके तहत जनरल ड्यूटी, टेक्नीकल, ऑफिस सहायक -(क्लर्क) / स्टोर कीपर, ट्रेडसमैन, – एनए/एनए, महिला सेना पुलिस आदि पदों पर में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू हो गई है, जो 22 मार्च तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। प्रभारी अधिकारी प्रबीर बिस्वाल ने बताया कि सेना भर्ती प्रक्रिया दो भागों में पूरी होगी। प्रथम भाग में कंप्यूटराइज्ड ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से होगी। द्वितीय भाग में शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, श्रीगंगानर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ जिलों के अभ्यर्थियों के द्वितीय भाग परीक्षा के लिए स्थान व तारीख संबंधी जानकारी झुंझुनूं सेना भर्ती कार्यालय द्वारा बताई जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व आईटीआई किए हुए अभ्यर्थियों के लिए बोनस अंक का भी प्रावधान है।