बच्चे को वेक्सीन से साइड इफेक्ट : जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर ईलाज के लिए बनाया बोर्ड
ढिगाल में बच्चे को वेक्सीन से साइड इफेक्ट होने पर जांच के लिए की कमेटी गठित
झुंझुनूं , झुंझुनू जिले के नवलगढ़ ब्लाक के ग्राम ढिगाल में बच्चे को एमआर वेक्सीन से साइड इफेक्ट होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। साथ ही बच्चे के ईलाज के लिए तीन चिकित्सकों का बोर्ड बनाया है साथ ही बीसीएमओ और ए एन एम को स्पोर्ट के लिए पाबंद किया है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है विश्व स्वास्थ्य संगठन के नॉर्म्स के अनुसार फोलोअप किया जा रहा है। शुक्रवार को इस संबध में डब्ल्यूएचओ के सीनियर नोडल अधिकारी की मौजूदगी में समीक्षा बैठक बुलाई गई है जिसमे सीएमएचओ, आरसीएचओ, फिजिशियन और शिशुरोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। उधर बच्चे के ईलाज के साथ ही वेक्सिन के सैंपल को कसौली की जांच लेब में भेजा जायेगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू