खाचरियावास, श्रीमती कमला देवी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाचरियावास में स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नानूराम चौधरी और उनकी टीम ने चिकित्सालय की प्रथम सिजेरियन डिलीवरी लीप वर्ष की विशेष तारीख 29 फरवरी को करवाई। नर्सिंग इंचार्ज किशन लाल मांडिया ने बताया कि श्रीमति सुमन धर्मपत्नी शंकर लाल उम्र 30 वर्ष के लेबर पैन चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने सिजेरियन डिलीवरी की आवश्यकता के मद्देनजर चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ सुनील धायल के निर्देशन में डॉ नानूराम चौधरी स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ बिहारी लाल चाहर इनस्थेटिस्ट, डॉ किशन महरडा, डॉ प्रियंका चौधरी, प्रेम ताखर नर्सिंग अधिकारी, उमेश कुमार नर्सिंग अधिकारी, योगेश कुमार मौर्य नर्सिंग अधिकारी व टीम ने ऑपरेशन कर चिकित्सालय में प्रथम सफलतम सिजेरियन डिलीवरी करवाई। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है। चिकित्सालय टीम की इस उपलब्धि पर चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ सुनील धायल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को अब आवश्यक सिजेरियन डिलीवरी करवाने जयपुर या सीकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अस्पताल में इस सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी। गौरतलब है कि श्रीमति कमला देवी धूत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के संस्थापक भामाशाह मुंबई प्रवासी नागरिक सेठ सत्यनारायण धूत ने पूर्व निर्मित ऑपरेशन थियेटर का हाल ही में 3 लाख की लागत से रिनोवेशन करवाया था जिसमें सिजेरियन डिलीवरी करवाई गई है। ऑपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध करवाने पर भामाशाह परिवार का आभार प्रकट किया गया।
प्रथम सफलतम सिजेरियन डिलीवरी पर टीम का किया सम्मान
खाचरियावास सीएचसी पर प्रथम सफलतम सिजेरियन डिलीवरी करवाने पर डॉ नानूराम चौधरी स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ बिहारी लाल चाहर इनस्थेटिस्ट, डॉ किशन महरडा, डॉ प्रियंका चौधरी, नर्सिंग इंचार्ज किशन लाल मांडीया,श्रीमती प्रेम ताखर नर्सिंग अधिकारी, उमेश कुमार नर्सिंग अधिकारी, योगेश कुमार मौर्य नर्सिंग अधिकारी, राजेश कांटवा फार्मासिस्ट हीरालाल चौधरी, मुकेश लाखरान, लालचंद बुरड़क, ईश्वर बुरड़क, प्रमोद शर्मा, बजरंग लाल मांडिया, बनवारी लाल ऐचरा, जगदीश प्रसाद भेड़ा, त्रिलोक चंद धायल सहित अनेक जन उपस्थित रहे।