झुंझुनूं, देश के खेल मंत्रालय एवं अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबडेवाला युनिवर्सिटी झुंझुनूं के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन में महिला वर्ग के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल, कुश्ती में पुरूष वर्ग में एक ब्रांज मेडल व मुक्केबाजी में महिला वर्ग में एक ब्रांज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए खेल निदेशक डाॅ अरूण कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स 2024 का आयोजन पूर्वोत्तर भारत के 7 राज्यों असम, सिक्किम, नगालैंड, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा में करवाया गया, जहां 20 खेलों में देश की 200 युनिवर्सिटी के खिलाडियों ने भागीदारी की। उन्होंने बताया कि असम के अमिगांव स्थित नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बैडमिंटन के महिला वर्ग के मुकाबले हुए, जहां जेजेटी झुंझुनूं की महिला टीम फाइनल में पहुंची और सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही। उन्होंने बताया कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी की प्रतिभाशाली खिलाडी चितवन खत्री, साक्षी गहलावत, दीपशिखा व निक्की की टीम ने पहले मुकाबले में अलीगढ मुस्लिम युनिवर्सिटी को 2-0 से, सावित्रीबाई फुले युनिवर्सिटी पुणे को 2-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं ने पंजाब युनिवर्सिटी को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला एडमास युनिवर्सिटी के साथ हुआ। इस मुकाबले में हार के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए श्री जेजेटी युनिवर्सिटी ने सिल्वर मेडल जीता।
खेल निदेशक डाॅ अरूण कुमार ने बताया कि सिक्किम के गंगटोक में महिला मुक्केबाजी के मुकाबले हुए, जहां श्री जेेजेटी युनिवर्सिटी की बीए प्रथम वर्ष छात्रा तमन्ना ने 54 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार नगालैंड के कोहिमा स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कुश्ती मुकाबले हुए, जहां युनिवर्सिटी के बीए प्रथम वर्ष के छात्र व पहलवान साकेश ने कुश्ती फ्री स्टाइल 125 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता। विजेता खिलाडियों को युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टीबडेवाला व युनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।