झुंझुनू में जल्द होगा साइबर क्राइम रिस्पांस सेल का गठन
नवागत जिला पुलिस अधीक्षक राजऋषि राज वर्मा करेंगे नवाचार
झुंझुनू, देश और प्रदेश के साथ झुंझुनू में भी साइबर क्राइम के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी के चलते नवागत जिला पुलिस अधीक्षक राजऋषि राज वर्मा ने नवाचार के तहत जिले में साइबर क्राइम रिस्पांस सेल के गठन का फैसला किया है और जल्द ही इसको धरातल पर उतरा जाएगा। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर क्राइम के मामलों में देरी होने के चलते परिवादी को नुकसान होता है और राशि का जो फ्रॉड होता है उसको फ्रीज करने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं हो इसके लिए इस विशेष सेल का गठन किया जाएगा। उन्होंने आज जिले के सभी पुलिस उप अधीक्षक, थानाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए यह बात कही। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज झुंझुनू में उनकी यह पहली मीटिंग है इसमें लंबे समय से लंबित गंभीर परिवादों एवं सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के साथ थाने में आने वाले परिवादियों के साथ पुलिस का व्यवहार संवेदनशील हो इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। वही आगामी दिनों में इस पर एक प्रभावी कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी सतर्कता बरती जाएगी वहीं बॉर्डर एरियाज में जो चेक पोस्ट बनाए गए हैं उनकी प्रभावी निगरानी कर विभिन्न प्रकार की होने वाली अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जाएगी। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्तिगत रूप से भी थाना स्तर पर विजिट करके व्यवस्था को दुरुस्त बनाया जाएगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू