चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला रोजगार कार्यालय में मंगलवार को मासिक रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। रोजगार शिविर के दौरान विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगार आशार्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया। शिविर के दौरान जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया ने बेराजगार आशार्थियों से कहा कि वर्तमान में कृषि क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। परंपरागत कृषि से अलग आधुनिक तकनीकों के उपयोग से कृषि व्यवसाय को भी समृद्ध बनाया जा सकता है। कृषि क्षेत्र में भी प्रगति की अपार संभावनाएं हैं।
कनिष्ठ रोजगार अधिकारी सुशीला कताला ने शिविर की रूपरेखा की जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में आए विभिन्न लिमिटेड कंपनियों के प्रतिनिधियों ने रोजगार के बारे में जानकारी दी तथा आशार्थियों के साक्षात्कार कर चयन किया। शिविर के दौरान राजस्थान क्षेत्र के लिए फील्ड ऑफिसर पद हेतु नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड जयपुर द्वारा 4 आशार्थियों, एसबीआई लाइफ इंश्यारेंस चूरू द्वारा 7 आशार्थियों तथा लाइफ इंश्यारेंस ऑफ इंडिया द्वारा 7 आशार्थियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। इस अवसर पर ममता, कंचन, मुकेश, अखिलेश, मनोज, धर्मपाल, पंकज सहित आशार्थियों का चयन किया गया। इस दौरान संजय गोस्वामी, संदीप न्यौल, नवभारत फर्टिलाइजर से देशराज चौधरी, एसबीआई लाइफ इंश्यारेंस से राजपाल थालौड़, एलआईसी से अभिमन्यु सहित अन्य उपस्थित रहे।