नन्दी गोशाला का अवलोकन किया
नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल] क्षेत्र के नजदीकी ग्राम टोडा मे बाबा कालिदास महाराज के नाम से बहुत ही पुराना एक धाम है, जिसे कालिदास तथा वर्तमान दाऊ धाम के नाम से भी जाना जाता है। जहा हमेशा से ही संतो का निवास रहता आया है, वही रह चुके बाबा कालिदास महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें संत समागम मे जयपुर हाथोज धाम के संत बालमुकुंदाआचार्य दोपहर के 2:00 बजे करीब काला कोट/दाऊ धाम पहुंचे और वहां एक घंटा लगभग पुण्यतिथि आयोजित कार्यक्रम मे मौजूद रहे। मंदिर के पास मे ही निर्माणाधीन नन्दी गौशाला का अवलोकन भी किया एवं आस पास से आये संत महात्माओं से भेंट की साथ ही संत बालमुकुंदाआचार्य ने दाऊ धाम के संत बलदेव दास महाराज से यहां कि जानकारीया प्राप्त कर मंदिर एवं नन्दी गोशाला निर्माण कार्य में सरकार द्वारा सहयोग की बात कही,उपस्थित राघवाचार्य महाराज से भी भेंट की तथा दाऊ धाम की तरफ से संत बालमुकुंदाआचार्य जयपुर हाथोज का संतो द्वारा फल एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया गया। इस पुण्यतिथि पर आसपास के ग्रामवासी पूजनीय सभी संत महात्मा आदि सभी सेवाभावी उपस्थित रहे।