ताजा खबरनीमकाथाना

मोर छड़ी परिवार के द्वारा मनाया गया फागोत्सव श्याम संकीर्तन महोत्सव संपन्न

लक्की ड्रा मे बने विजेता को दिए गए उपहार

नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल ] क्षेत्र में मोरछड़ी परिवार द्वारा किया गया भव्य श्याम कीर्तन महोत्सव 4 मार्च 2024 रात्रि को संपन्न हर्षोउल्लास के साथ किया गया। जैसा की हमारे द्वारा विगत प्रकाशित समाचारों मे उल्लेख किया गया था कि मोर छड़ी परिवार द्वारा श्याम कीर्तन मे जो निशुल्क कूपन वितरित किए जा रहे हैं, उनका एक लक्की ड्रा निकाला जाएगा, जिसमें 51 विजेता शामिल होंगे उस लक्की ड्रा का भी ड्रॉ निकालकर पहले तीन विजेताओं को मोर छड़ी परिवार द्वारा 5 मार्च 2024 को नीमकाथाना के श्याम मंदिर भवन में आमंत्रित करके उन्हें मोर छड़ी परिवार के अध्यक्ष संरक्षक व अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा पहले तीन विजेताओं को चांदी की मोर छड़ी देकर सम्मानित किया गया। जिसमें पहले विजेता शत्रुघ्न सोनी कूपन नंबर 1048 रहे, दूसरे विजेता देवांश मोदी कूपन नंबर 2241 रहे, तीसरे भाग्यशाली विजेता माधव शर्मा कूपन नंबर 2258 रहे। इन तीनो को ही मोर छड़ी परिवार द्वारा चांदी की मोर छड़ी दी गई। बाकी 48 भाग्यशाली श्याम भक्तों को ड्रा मे आए नंबर के अनुसार उन्हे भी पुरस्कारित किया गया।

इस श्याम भजन महोत्सव में भजन गायिका श्याम सखी गौरी साक्षी वृंदावन से पिंकी सिंधी अलवर से आई और उन्होंने अपने भजनों से बाबा को श्याम भक्तों को खूब रिझाया। हजारों की संख्या में यहां भगत आए जिसमें बुजुर्ग महिलाएं युवा सभी तरह के श्याम भक्त मौजूद थे। देर रात्रि तक यह भव्य कार्यक्रम बाबा के भजनों से गूंजयमान रहा। सभी नीमकाथाना जिले के व मोर छड़ी परिवार के श्याम प्रेमियों कार्यकर्ताओं द्वारा भी बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की गई बाबा श्याम का भी बहुत सुंदर बढ़िया दरबार सजाया गया श्याम भक्तों से हुई बातचीत के अनुसार उन्होंने एक बात कही बाबा को जो सजाये, बाबा उसकी नैया पार लगाये,उसकी जिंदगी बाबा खुद अपने हाथों से सजाते हैं। ऐसा मौका कभी-कभी मिलता है और बाबा के आने वाले फागुन के मेले मे सभी मंडल अपने द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को सेवा देंगे।

Related Articles

Back to top button