रास्ते की तस्दीक करवाने के लिए पुलिस निकली तो पुलिस की जिंदाबाद के लगे नारे
झुंझुनू, 50 लाख की रंगदारी के लिए पिलानी के उत्तम सुपर स्टोर पर फायरिंग के मास्टर माइंड 15 हजार के ईनामी हिस्ट्री शीटर सूरज नायक उर्फ घुंडी को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया। आज दोपहर 12 बजे भरे बाजार में सूरज उर्फ़ घूंडी का जुलुस निकाला गया। इसमें 3 लड़के चिड़ावा में बैंक लूटने का प्लान बना रहे थे वो भी शामिल थे। सूरज नायक ने 28 दिसंबर को अपने गुर्गों से चांडक मार्ग स्थित उत्तम सुपर स्टोर पर फायरिंग करवाई थी। उत्तम सुपर स्टोर के संचालक आशीष अग्रवाल ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी थी कि 27 दिसम्बर को पिलानी के स्थानीय बदमाश सूरज नायक उर्फ घुंडी ने मोबाइल पर कॉल करके उससे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी। बाद में 28 दिसम्बर को शाम 6:13 बजे मोटर साइकिल पर आए दो लड़के उत्तम सुपर स्टोर पर फायरिंग कर फरार हो गए थे। बदमाशों ने उत्तम सुपर स्टोर पर 3 राउंड फायर किए थे। घटना के बाद कस्बे में बढ़ते अपराधों और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए व्यापारियों ने बाजार बंद रखे थे तथा व्यापार संघ ने पुलिस के आला अधिकारियों से मिल कर फायरिंग करने वाले अपराधियों को पकड़ने की मांग की थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के 10 दिन बाद फायरिंग करने पिलानी के मुकुल नायक और श्यामपुरा मैनाणा के अंकित जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मुख्य आरोपी और व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला सूरज नायक उर्फ घुंडी निवासी पिलानी घटना के बाद से ही फरार था। थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार सूरज उर्फ घुंडी के पीछे लगी हुई थी और उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी की गई थी। पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए हरियाणा के बाढड़ा से गिरफ्तार किया है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फायरिंग के आरोपी सूरज उर्फ़ घुंडी पर ₹15000 का इनाम था और यह थाना स्तर पर टॉप टेन अपराधियों की सूची में भी शामिल था। अभियुक्त के विरुद्ध कुल 10 मामले दर्ज हैं वहीं आरोपी पिलानी थाने के दो तथा भिवानी के एक प्रकरण में वांछित था। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू