जिला कलेक्टर ने कटराथल में की जनसुनवाई
सीकर, राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में आमजन की परिवेदनाओं के निराकरण के लिए की गई जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी गई।इस दौरान जिला कलेक्टर कमर उल जमान चैधरी ने ग्राम पंचायत कटराथल में आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की धैर्य के साथ परिवेदनाएं सुनी एवं प्रार्थना पत्र प्राप्त कर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में राजस्व, विद्युत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पंचायती राज, जलदाय, रसद विभागों से संबंधित 19 प्रकरण प्राप्त हुए जिस पर कलेक्टर ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके समाधान के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर सीकर उपखंड अधिकारी जय कौशिक, सीओ सीकर ग्रामीण नरेन्द्र कुमार, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
जिला कलेक्टर कमर उल जमान चैधरी गुरूवार श्री कृष्णा सत्संग बालिका महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मलित हुए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने टाॅपर करने वाली महाविद्यालय की बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जव भविष्य की कामना की गई।