चुरूताजा खबरहादसा

सादुलपुर में NH-52 पर दो ट्रक भिड़े, तीन घायल

सादुलपुर, [सुभाष प्रजापत ] थाना क्षेत्र के NH-52 बाईपास पर घने कोहरे के चलते दो ट्रकों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर और एक खलासी घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों का इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान तीन लोग केबिन में फंस गए।हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने बताया-सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के NH-52 के बाईपास पर दो ट्रकों की भिंड़त हो गई है। पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची। सरदारशहर निवासी निवासी पूर्णाराम (28) और रामनिवास (27) पशु आहार से भरे ट्रक को जूनागढ़ (गुजरात) से तोशाम (हरियाणा) लेकर जा रहे थे। वहीं कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) से पंकज (35) ट्रक में रूई लेकर भीलवाड़ा (राजस्थान) जा रहा था। इस दौरान सुबह 8 बजे घने कोहरे के चलते बाईपास दोनों की आमने सामने भिड़ंत हो गई।इस दौरान टोल पेट्रोलिंग के गोविंद दर्जी मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचना दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों केबिन में फंस गए। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद तीनों घायलों को बाहर निकाला और सादुलपुर के अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कर लिया है।थाना हेड कॉन्स्टेबल राजुकमार ने बताया-हादसे का बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाकर दोनों ट्रकों को साइड करा दिया है। हाईवे पर यातायात सुचारू कराया गया है।

Related Articles

Back to top button