ताजा खबरसीकर

डिप्टी एसपी बोले- कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत की मांग करे तो तुंरत टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराए

सीकर में ACB का जागरूकता अभियान

सीकर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) सीकर की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा एवं एसीबी सीकर के डिप्टी एसपी रविंद्र सिंह शेखावत द्वारा एसीबी के टोल फ्री नंबर 1060 का पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान डिप्टी एसपी रविंद्र सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए 24 घंटे टोल फ्री नंबर 1064 उपलब्ध है। नागरिक वॉट्सऐप नंबर 9413502834 के जरिए या व्यक्तिगत रूप से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेते है तो तुरंत एसीबी में शिकायत करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और सत्यापन के बाद शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button