विशाल कलशयात्रा के साथ शिव मठ में हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
दांतारामगढ़ (लिखा सिंह सैनी ) दांता कस्बे के श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा प्राचीन शिव मठ में त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के द्वितीय दिवस शुक्रवार को विशाल कलशयात्रा के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई। भामाशाह बनवारीलाल मित्तल द्वारा 45 लाख रुपये की लागत से प्राचीन शिव मठ का जीर्णोद्धार करवाया गया हैं। शिव मठ के महंत थानापति नर्मदापुरी महाराज, महंत कानपुरी महाराज, मानपुरी महाराज, साध्वी मीरापुरी के पावन सानिध्य में शुक्रवार को प्रातः श्री खेड़ापति बालाजी धाम से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा जीवंत झांकियों के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई प्राचीन शिव मठ पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। वहीं दोपहर अभिजीत मुहूर्त में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथावाचक यज्ञाचार्य पंडित चन्द्रप्रकाश शास्त्री खाचरियावास के पावन सानिध्य में विधि विधानपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर शिव पंचायत की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद भामाशाह बनवारीलाल मित्तल के प्रेरक व मुख्य यजमान घीसालाल छीपा, महेन्द्र सांखला, विकास कुमार टेलर, ठेकेदार चिरंजी लाल कुमावत, राजेन्द्र गहलोत, कानसिंह दरोगा, चिरंजी लाल दरोगा सहित 11 जोड़ों ने यज्ञ में पूर्णाहुतियां दी। रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। शनिवार को दोपहर सवा एक बजे से कस्बेवासियों के सहयोग से विशाल भंडारा होगा। ठेकेदार चिरंजी लाल कुमावत द्वारा द्वारा भैरव मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा व एडवोकेट राजेश चेजारा, भंवरलाल चेजारा, ठेकेदार चिरंजीलाल कुमावत सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे।