फतेहपुर में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
सीकर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सीकर के निर्देशन पर अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सीकर डॉ० वीरेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में जिला परिवहन अधिकारी सीकर ताराचन्द बंजारा तथा परिवहन निरीक्षक बजरंग लाल खीचड़, रविन्द्र झुरिया एवं पंकज शर्मा मय उड़नदस्तों की टीम के साथ फतेहपुर क्षेत्र में मोटर गैराज में खड़े वाहनों की जांच की एवं रोड पर संचालित रोड कन्ट्रक्सन कम्पनी के कन्ट्रक्शन वाहनों की जाच की गई जिसमें कम्पेक्ट रोलर, ट्रेक्क्टर रोलर सहित 5 वाहन बिना कर चुकाये पाये जाने पर चालान कर डिटेन किये तथा मोटर गैराज में 15 वाहन बिना कर चुकाये पाये जाने पर चालान बनाये जाकर डिटेन किये गये। कुल 20 वाहनों से संबंधित को तत्काल कर जमा कराने के लिए पाबन्द किया गया। मोटर गैराज पर वाहनों के उपयोग में लिये गये कम्पोनेन्ट, पुराने वाहन कबाड़ पर कार्य करने वालों को स्केप नीति के तहत लाईसेन्स लेने के लिए निर्देशित किया गया। वाहनों से विभाग को 10 लाख रूपये तक का राजस्व प्राप्त होगा, राजस्व वसूली अभियान आगे भी जारी रहेगा।