आज जारी होगी भाजपा के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
जयपुर/झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तीसरी लिस्ट तैयार हो चुकी है और इसे आज जारी कर दिया जाएगा। भाजपा ने राजस्थान से 15 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है। अब सिर्फ शेष जो 10 सीटे बची है जिनमें अजमेर, भीलवाड़ा, दोसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, करौली- धौलपुर, राजसमंद और टोंक- सवाई माधोपुर के लिए आज नाम की घोषणा कर दी जाएगी। राजस्थान के लिए आज होने वाली इस घोषणा में ज्यादातर सांसदों के टिकट कटने वाले हैं। वहीं अंदरूनी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी निकाल कर सामने आ रही है कि शेखावाटी के चुनाव इस बार आसान नहीं होंगे। साथ ही यहाँ से जिस तरीके से जातीय समीकरण उभर कर सामने आ रहे हैं। उसके चलते झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के लिए हाई कमान को काफी माथा पच्ची करनी पड़ी है और इसमें किसी भी प्रकार के पूर्व विधायक पूर्व सांसद इत्यादि के साथ वर्तमान सांसद का पत्ता कटना भी तय है क्योंकि पार्टी यहां पर किसी फ्रेश चेहरे पर ही अपना दाव लगाएगी। ताकि प्रत्याशी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई पूर्व धारणा कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच न हो और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही वोट लेकर झुंझुनू से चुनावी वैतरणी पार की जा सके। जिसके चलते आजकई स्वयंभू भाजपा के झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के सपने भी चकनाचूर होने वाले हैं। वही झुंझुनू में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का दौरा भी है। कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठकों में आज वह एक बात स्पष्ट करके जाएंगे कि हमारा उम्मीदवार सिर्फ कमल का फूल होगा जिस भी किसी को हाई कमान टिकट देगा उसी को मोदी मानकर हमें जी जान से जुट कर चुनाव जीताना होगा। कांग्रेस ने झुंझुनू से दिग्गज नेता एवं विधायक बृजेंद्र ओला को अपना उम्मीदवार बनाया है जिसके चलते झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो चुका है और संभावित रूप से इसी के चलते मुख्यमंत्री के दौरे के बाद ही झुंझुनू से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी का फाइनल नाम सामने आएगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू