झुन्झुनू पुलिस को मिली बड़ी सफलता : गांव आनंदपुरा मे हुए डबल मर्डर मे आरोपीगणो को 3 घण्टे में किया डिटेन
,कल पुलिस कॉन्फ्रेंस में किया जायेगा पूरा खुलासा
झुन्झुनू, आज जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि जिले के धनूरी थाना क्षैत्र के गांव आनंदपुरा मे डबल मर्डर हो गए है। इस ईतला पर जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज IPS द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी झुन्झुनू शहर, थानाधिकारी धनूरी को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं भी धटनास्थल के लिये रवाना हुए एवं डॉग स्क्वाड टीम, एमओबी टीम, एफएसएल टीम को तुरंत घटनास्थल पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी झुन्झुनू ग्रामीण, थानाधिकारी धनूरी द्वारा घटनास्थल गांव आनंदपुरा पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे डबल मर्डर खुलासे हेतु टीमों का गठन किया गया तथा नाकाबंदी करवाई गई। मृतक की पहचान रावताराम व मृतका घोटी देवी पत्नि रावताराम जातिगण जाट निवासीगण आनंदपुरा थाना धनूरी के रूप मे हुई। एसपी के निर्देशन मे गठित टीमों द्वारा आरोपीगण को घटना कारित के मात्र तीन घण्टों मे ही डिटेन किया गया। आरोपीगण व प्रकरण मे अनुसंधान जारी है। इस संबंध मे कल 20-03-2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया जावेगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू