खेतङी, आज अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू के शहादत दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर अखिल भारतीय किसान महासभा ने लोयल ग्राम के स्टैंड पर लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू को श्रृद्धांजलि देते हुए मौजूदा दौर में लोकतंत्र व संविधान पर आये संकट से मुकाबला करने व लोकतंत्र व संविधान को बचाने की शपथ खाई । लोकतंत्र बचाओ दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करके चरम तानाशाही का परिचय देने वाली सरकारों से लङने के लिए शहीद भगतसिंह व उनके साथियों की नये समता पर आधारित शोषणविहिन भारत के सपने को लेकर राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन में उनके योगदान से हमें प्रेरणा मिलती है उसी प्रेरणा के बल पर किसी भी तानाशाही सरकार को झुकाया जा सकता है । समारोह को कामरेड रोतास काजला हवलदार, पूर्व सरपंच कुंभाराम, कामरेड होशियार सिंह चाहर, कामरेड सुभाष चाहर, कामरेड लक्ष्मीचंद कल्याण,पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश काजला,ओमप्रकाश मिठारवाल, सुबेदार शीशराम काजला,मनीराम काजला,हंसराम लांबा,बनवारी लाल लांबा,मैनेजर रोतास काजला,सुमेर सिंह काजला आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।