झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

फाल्गुनी धुनों पर थिरके प्रिंसियंस, दसवीं के टॉपर्स का किया सम्मान

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में मनाया रंगो का त्योहार होली व बच्चों को किया सम्मानित। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि बच्चों ने एक दूसरे के रंग लगाकर तहजीब व शिष्टाचार के इस पावन पर्व को मनाया। इसी के साथ इससे पूर्व के सत्र में कक्षा दस आर॰बी॰ एस॰ ई॰ व सी॰ बी॰ एस॰ ई॰ में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों मनदीप, श्रीजा, हार्दिक, श्रीकुमावत, अलसफ़ा अजय, व दीपिका को प्रशस्ति पत्र व स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का आरंभ बच्चों द्वारा फाल्गुनी लोक धुनो पर पर सुंदर नृत्य के साथ हुआ जिसमें बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। वैभव एंड ग्रुप ने गाना प्रस्तुत किया साथ ही यशस्वी एंड ग्रुप, भव्या एंड ग्रुप व नविशा एंड ग्रुप ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। प्राइमरी कक्षा के नन्हे मुन्नों बाल कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में सुंदर रंग बिखेरे। इससे संस्थान के बच्चों में खासा उत्साह नजर आया, बच्चे लोक धुनो पर जमकर थिरके। प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल कालेर ने बच्चों से पूर्ण सादगी शिष्टाचार से यह त्योहार मनाने का संदेश दिया व कहा कि हमारे देश में इस पर्व को सच्ची गंगा.जमुनी तहजीब के रूप में मनाया जाना चाहिए। विभिन्नताओं से भरे इस देश में होली के त्योहार व रंगो महत्त्व अधिक बढ जाता है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेन्द्र सैनी तथा विद्यालय स्टाफ ने सभी को होली की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कक्षा दस से पारस व मनस्वी ने किया ।

Related Articles

Back to top button