स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव करना प्राथमिकता – जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल
झुंझुनू, लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है । जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों को रोकने एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में परिवहन, आबकारी, खान, फॉरेस्ट एवं वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध रूप से नकदी, शराब, ड्रग्स और दूसरी अवैध सामग्री के इस्तेमाल को रोकने के लिए लगातार ज़ब्ती की कार्यवाही की जाए एवं जप्त कि गई सामग्री की जानकारी निर्वाचन आयोग के चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली सॉफ्टवेयर में अपलोड करने के निर्देश दिए ।
स्वीप गतिविधियों को लेकर सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने स्वीप गतिविधियों को लेकर सभी विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा आम चुनाव -2024 के दौरान 75 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के आपसी समन्वय से जिले में 19 अप्रैल को 75 प्रतिशत मतदान हो तथा निर्वाचन विभाग का मिशन 75 सफल बने। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को फर्स्ट टाइम वोटर्स, दिव्यांग व प्रवासी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए ।
स्वीप नोडल अधिकारी रामरतन सौंकरीया ने कहा कि प्रत्येक मतदाता की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए व्यक्तिगत प्रयास करें एवं सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अन्य को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के जिला कार्यालयों, उनके अधीनस्थ कार्यालयों तथा उनसे संबंधित क्षेत्र के कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरीया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र, आरएएस हवाई सिंह, आरएएस दयानंद रुयल शाहिद संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।