सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रयोजनार्थ सेक्टर क्षेत्र में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का चिन्हीकरण, चुनाव प्रबन्धन, आदर्श आचार संहिता की पालना, सैक्टर मेनेजमेंट प्लान, सम्प्रेष्ण योजना की क्रियान्विति, चुनाव प्रचार में निषिद्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने और उनकी रिपोर्टिंग करने आदि कार्यों के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेगमेंट के अनुसार एरियावार 25 कार्यकारी एवं 5 रिजर्व एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं।
आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, दांतारामगढ़, खण्डेला, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना में तीन—तीन तथा सीकर विधानसभा क्षेत्र में 4 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। नियुक्त समस्त एरिया मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (उपखण्ड मजिस्टेट) को उपस्थिति देकर उनके निर्देशानुसार कार्य प्रारंभ करेंगें। संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट निर्वाचन व्यय के लिए नियुक्त दलो तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के कार्यों का अवलोकन करने के साथ ही रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करेंगे। होम वोटिंग प्रकिया एवं मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में प्रभावी मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करेंगे। एरिया मजिस्ट्रेट अपनी विजिट शुरू कर मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक विजिट जारी रखेंगे एवं मतदान सामग्री संग्रहण केन्द्र पर संग्रहण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।