झुंझुनूं, लोकसभा चुनाव के तहत स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इसी के तहत मतदाता जागरुकता को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता की शुरूआत की है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। क्विज में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा । सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के ट्विटर अकाउंट (एक्स) और फेसबुक अकाउंट पर प्रश्न जारी किए जाएंगे। इसमें, मतदाता जागरूकता से संबंधित 20 प्रश्न पूछ जाएंगे।
2 से 15 अप्रैल के बीच होगी प्रतियोगिता
इस मतदाता जागरुकता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 15 अप्रैल के बीच होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
ऑनलाइन होगी क्विज प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए कलेक्टर के ट्विटर अकाउंट (एक्स) व फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक गूगल फार्म जारी किया गया है । दिए गए लिंक https://forms.gle/W7Gy89KvtupaJapX9 पर क्लिक करके अभ्यर्थी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं । इस प्रतियोगिता में जिले के किसी भी आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रतिभागी अपनी सुविधा अनुसार दिए गए लिंक अथवा QR कोड के माध्यम से सम्मिलित हो सकते हैं ।