झुंझुनू, होम वोटिंग के तहत अलीपुर ग्रामपंचायत निवासी 102 वर्षीय फुली देवी ने होम वोटिंग से मतदान किया। फुली देवी ने बताया कि विगत 8 दशक से निरंतर वोटिंग करती आ रही है। पहले शतायु वोटर्स के लिए मतदान बेहद मुश्किल भरा होता था। आमजन से भी अधिकाधिक वोट करने की अपील की है। संसाधनों और सेल्फ़ी के युग में मतदान में रूचि बढ़ी है । गौरतलब है कि फुली देवी ने गत विधानसभा चुनाव में अलीपुर स्कुल में स्थित मतदान बुथ पर जाकर मतदान किया था। बुथ पर सबसे उम्रदराज महिला के तौर पर मतदान करके, अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी थी। इसबार भी बुथ पर जाने की मंशा थी। पर निर्वाचन आयोग की बेहतरीन व्यवस्थाओं एवं गोपनीयता के चलते होम वोटिंग का चुना।