मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत
सीकर, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल, औद्योगिक क्षेत्र, एशोसियेशन के साथ सभी विभागों के समन्वय से मतदान जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सामूहिक बैठक का आयोजन 12 अप्रेल शुक्रवार को सायं 5 बजे जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में किया जायेगा । मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एवं स्वीप नोडल अधिकारी नरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि शिक्षा में सिरमौर सीकर जिले को मतदान प्रतिशत में भी देश के टॉप जिलों में शामिल करने के उद्देश्य से आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक सामूहिक बैठक का आयोजन कर सभी का सहयोग लिया जायेगा।
सीकर मुख्यालय पर कार्यरत प्रमुख एनजीओ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, सभी व्यापार मंडल, औद्योगिक क्षेत्र की एशोसियेशन, सामाजिक संगठनों, महिला उत्थान इत्यादि क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रमुख व्यक्ति पदाधिकारी को बैठक में आकर अपने सुझाव एवं योगदान करने का निमंत्रण एवं अपील की गई है।
जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने बताया कि सभी उपखंडों पर शहर, ब्लॉक, ग्राम पंचायत पर भी इच्छुक संगठन प्रशासन के साथ मिलकर स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर, मतदान जागरूकता अभियान में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि 10 अप्रेल से 16 अप्रेल तक भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिदिन थीमवार सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी अधिकाधिक भागीदार बनें।