सीकर, सीकर उपखंड अधिकारी जय कौशिक ने शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और चिंकारा कैंटीन में उपस्थित सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को संकल्प दिलाया कि आपकों शत—प्रतिशत मतदान करना है। इसके साथ ही उनसे आस—पड़ोस में जो भी मतदाता है, वह बिना मतदान के वंचित नहीं रहे, इसका भी संकल्प दिलाया ।
कार्यक्रम में सीकर उपखंड स्वीप टीम के राजकमल जाखड़ ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को सर्विस वोटर तक पहुंच बनाकर उनकी शत—प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए कर्तव्य पथ पर राष्ट्र हित मे वोट करेंगे की थीम पर सर्विस मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर शत—प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोग्राम चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता लोकगीत का भी टीम के द्वारा गायन किया जिसमें सैनिकों के परिजनों ने ताल से ताल मिलाकर उनका साथ दिया। इस अवसर पर चिंकारा कैंटीन प्रबंधक गोपाल, चंदन मिश्रा, निक्सन, कल्पना देवी, यूथ आईकॉन इलेक्शन नीतू शर्मा ,मनीष चौधरी ,मनीष भामू, सुमन खाखल, प्रीति भार्गव, शकुंतला ढाका, हितेश शर्मा, राकेश कुमार पारीक उपस्थित रहें।