रतनगढ़ वन विभाग ने किया आरोपी दंपति को गिरफ्तार
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में वन विभाग ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दंपति के घर से मोर के अवशेष को भी बरामद किया है। मामले के अनुसार विभाग के रैंजर राकेश सक्सेना को मुखबीर से राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की सूचना मिली, जिस पर वे गांव बीनादेसर पहुंचे, जहां पर 86 वर्षीय भंवरलाल साटिया के घर व रसोई से मोर के अवशेष बरामद हुए। पूछताछ के दौरान भंवरलाल की बेटी ने मोर की मौत का कारण करंट से होना बताया, तो वहीं अरोपियों ने कुत्तों द्वारा मोर को मारना बताया गया। बयानों विरोधाभास होने के कारण वन विभाग ने मामले की गहनता से जांच की, तो सामने आया कि मोर का शिकार किया गया है, जिस पर बीनादेसर निवासी भंवरलाल साटिया एवं उसकी पत्नी 75 वर्षीय चावलीदेवी साटिया को गिरफ्तार वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।