झुंझुनू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के साथ एक बार कहीं फिर से न हो जाए खेला
झुंझुनू, देश और प्रदेश में राजपूत समाज का भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है। इसी के साथ ही झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र में अब भाजपा को यह चिंता सताने लगी है की कही सैनी समाज जो झुंझुनू में भाजपा की बड़ी ताकत है वह उनके हाथ से न खिसक जाए। इसके लिए अब एन वक्त पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत को लोकसभा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने के लिए इनको उदयपुरवाटी में बुलाया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पूर्व झुंझुनू से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला के समर्थन में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनसभा करके जा चुके हैं और इस सभा में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की थी जिसके चलते भाजपा के नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींचना लाजमी भी है। वही आपको बता दें कि गत विधानसभा चुनाव में उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के तरफ से शुभकरण चौधरी ही उम्मीदवार थे और उनके सामने कांग्रेस से भगवानाराम सैनी तथा बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मामले को त्रिकोणीय बनाया हुआ था और शुरुआती दौर में यहां पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही थी कांग्रेस प्रत्याशी भगवानाराम सैनी को जहां तीसरे स्थान पर लोग मानकर चल रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां पर जनसभा की और भावपूर्ण उन्होंने अपील की मैंने उदयपुरवाटी को गोद ले लिया है। साथ ही जिस तरीके से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अशोक गहलोत के खिलाफ बयान दे रहे थे उसके चलते सैनी समाज में उनके खिलाफ तो बड़ा आक्रोश था ही वही अशोक गहलोत की सभा के बाद सैनी समाज के लोगों ने बड़ा खेला कर दिया और कांग्रेस प्रत्याशी को यहां से विधानसभा भेज दिया क्योंकि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत यहां पर जनसभा करके जा चुके हैं और भाजपा प्रत्याशी को एक बार फिर से विधानसभा चुनाव की याद ताजा हो गई। उन्हें आशंका हुई कि एक बार फिर उनके साथ कहीं खेला न हो जाए इसके चलते चल रहे अंतिम चुनावी प्रचार के दौर में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को और प्रदेश में मंत्री अविनाश गहलोत को जनसभा के लिए बुलाया जा रहा है। यह दोनों ही नेता सैनी समाज से आते हैं लेकिन देखने वाली बात यह है कि अशोक गहलोत के जादूई करिश्मे के आगे इनकी कितनी चल पाती है क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले सैनी समाज की जितनी भी रैलियां राजस्थान में हुई थी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बुलाया गया था लेकिन अशोक गहलोत के जलवे के सामने सैनी समाज की रैलियां में वह बौने ही साबित हुए। अब वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्री को बुलाया जा रहा है जो भाजपा के लिए कितना कारगर साबित होंगे यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के सैनी समाज के लोगों में भी भाजपा प्रत्याशी को लेकर नाराजगी की खबरें प्रमुखता से सामने आ रही है और यह नाराजगी कहीं झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के अन्य विधानसभा में सैनी समाज के लोगों में चिंगारी का काम न कर दे इसके लिए उदयपुरवाटी में ही इन सैनी समाज के दो बड़े नेताओं को बुलाकर सभा आयोजित करवाई जा रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू