नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा एक युवक को
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) पुलिस ने एक कार से लाखों रुपए की अफीम एवं एक लाख की नकदी को जब्त किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कार को सीज कर लिया। मामले के अनुसार सब इंस्पेक्टर प्यारेलाल गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली, जिस पर उन्होंने मेगा हाइवे पर संकटमोचन बालाजी मंदिर के पास नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान रतनगढ़ से सरदारशहर की तरफ जा रही एक कार को रुकवाकर पूछताछ की, तो उसमें सवार हनुमानगढ़ जिले के गांव शेरेका निवासी 30 वर्षीय अंकित पूनियां ने कुछ छिपाने का प्रयास किया। पुलिस को शंका हुई, तो कार की तलाशी ली, जिसमें 625 ग्राम अफीम एवं एक लाख एक हजार 500 रुपए नकदी बरामद हुए। पुलिस ने अफीम, रुपए एवं। कार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच छापर थानाधिकारी कर रहे हैं। जब्त अफीम का बाजार मूल्य तीन लाख से अधिक बताया गया है। रतनगढ़ से शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट