नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथा समीक्षा बैठक कर लोकसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश प्रदान किये कि जिन स्कूलों में पोलिंग बूथ है, उन में पानी, बिजली, सफाई, पीने के पानी की टंकियों की सफाई ,शौचालयों की सफाई की समुचित व्यवस्था करवायें। पोलिंग बूथ वाले कमरों की खिडकियों एवं दरवाजों को ठीक करवाये पोलिंग बूथों पर छाया की व्यवस्था पंचायत से सर्म्पक कर टेन्ट आदि की व्यवस्था करें। यदि किसी मतदान बूथ पर लाईट की व्यवस्था नहीं है तो वहां लाईट की व्यवस्था करवायें। स्कूलों में पोलिंग पार्टी के ठहरने हेतु कमरे की उचित व्यवस्था करे। ऐसें स्कूल जहां पर चार दिवारी की व्यवस्था नहीं है, वहा बांस या बलियां आदि लगा कर चार दिवारी की व्यवस्था करे। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की मतदान दिवस के दिन विद्युत कटौती नहीं करे। चिकित्सा विभाग पोलिंग बूथों पर मैडिकल किट की व्यवस्था करे तथा मैडिकल टिम की व्यवस्था करें हर बूथ पर एएनएम को पाबंद करे की मतदान समाप्ति तक बूथ रहें। सिलिकोसिस बीमारी के कितने केस आए है, उनकी लिस्ट मय जानकारी खनिज विभाग को साझा कर एम्स में भिजवाए तथा बीमारी के रोकथाम हेतु उचित उपाय करे। गर्मी के मौसम में पानी की मांग को को देखते हुए पानी की कमी वाले क्षेत्रों में उचित प्लान बना कर पानी सप्लाई किया जाऐ तथा जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई पाईप लाईन के माध्यम से नहीं हो सकती वहां पानी टेंकरो के माध्यम से पानी की सप्लाई की जावें। तथा खराब पडे पम्पों को जल्द से जल्द ठीक करवाये जिससे पानी की सप्लाई सुचारु रुप से की जा सके। कृषि विभाग के अधिकारी पानी की कमी को देखते हुए ऐसा प्लान तैयार करे जिस से कम पानी मेे भी अधिक उत्पादन किया जा सके किसानों को परम्परागत कृषि को छोड कर आधुनिक कृषि को अपना ने हेतु प्रेरित करे किसानों को ऐसी फसले बोने के लिए प्रेरित करे जो कम लागत एवं कम पानी में तैयार हो जाऐ तथा अधिक उत्पादन दे। फसलों का चयन भूमि के अनुसार करें , फलों के उत्पादन पर भी ध्यान दे । जिले की जलवायु को ध्यान में रखते हुए ऐसे फल दार पोधों को लगाने हेतु किसानों को प्रेरित किया जाए जिससे किसान की आमदनी को बढाया जा सके एवं पानी बचाकर पानी की कमी को दुर किया जासके। रोज हो रही दुर्घनाओं को देखते हुए जिले की टुटी हुई सडके जिन को मरम्मत की आवश्यकता है, तो उनकी मरम्मत तुरंत करवाये जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। मेहरा ने सभी विभागों के अधिकारियों का निर्देश दिए कि सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समाधान शीघ्र करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार महला, जिला परिषद् एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, डीईओं राधेश्याम योगी, सीएमएचओ विनय गहलोत, पीएमओ कमल सिंह शेखावत, जलदाय विभाग के एसई जेपी यादव, आर.के.सैनी, पीएचईडी के जेपी शर्मा, रजत शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।