नीमकाथाना, लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत 19 अप्रैल को नीमकाथाना जिले में मतदान होना है। इसके लिए सम्पूर्ण जिले में सूखा दिवस घोषित किया गया है। जिला कलक्टर श्री शरद मेहरा ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में 17 अप्रैल को शाम 6 बजे से 19 अप्रैल को शाम 6 बजे सूखा दिवस घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे, उन मतदान क्षेत्रों के बाहर के सीमावर्ती तीन किलोमीटर के परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मतदान दिवस को शाम 6 बजे तक, पुनर्मतदान की स्थिति में, पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक और मतगणना दिवस 4 जून को सम्पूर्ण नीमकाथाना जिले में सूखा दिवस घोषित किया गया है।