सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए सीकर एवं नीमकाथाना जिले की वृहद औद्योगिक इकाइयों यथा अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड सिरोही गोयल मिनरल, नीमकाथाना, आरएसडब्ल्यूएम, रींगस, अक्ष आप्टीफाइबर रींगस, शेरा मेटल्स, रींगस, डायनामिक केब्ल्स लि. रींगस. तूनवाल ई बाईक्स पलसाना आदि से सम्पर्क कर अधिकाधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित किया तथा औद्योगिक इकाइयों द्वारा मतदान दिवस पर मतदान के लिए अपने श्रमिकों, कर्मचारियों को मतदान के लिए संवैतनिक अवकाश देने एवं मतदान अवश्य करने के लिए अपील की गई
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि जिले के उद्यमी समूह की मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अनिल खण्डेलवाल वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक रीको, कमल किशोर डोलिया, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, सीकर एवं अन्य उद्यमियों द्वारा भाग लिया गया । उन्होंने बताया कि बैठक में जिले के रींगस, सीकर, पलसाना एवं नीमकाथाना उद्योग संघों के अध्यक्ष द्वारा मतदान दिवस को अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित इकाइयों से संवैतनिक अवकाश रखने की घोषणा की है। उन्होंने लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए औद्योगिक इकाइयों द्वारा संवैतनिक अवकाश प्रमाण पत्र, किराये आदि के माध्यम से प्रोत्साहित करने का आश्वासन भी दिया है।