दो दिन में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में चैत्र पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में इस बार भीड़ कम देखने को मिल रही है वही इस बार मंगलवार को पूर्णिमा होने की वजह से हनुमान जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में खाशा उत्साह भी देखने को मिल रहा है।शनिवार व रविवार को लोगों ने बाबा के दरबार मे शीश झुकाकर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की,इस दौरान पूरा सालासर बालाजी धाम बालाजी के नारों से गुंजायमान हो रहा है।हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी ने बताया कि शनिवार व रविवार को लाखों भक्तों ने बाबा के दर्शन किये हैं भीड़ को देखते हुए सुबह 4 बजे ही मन्दिर के पट खोल दिये गए थे, वही श्रद्धालुओं के लिये पांच लाख पानी के पाउच तैयार किये गए हैं।मेले में निगरानी के लिये 140 सीसीटीवी कैमरे,60 कैमरे समिति में व 80 केमरे मन्दिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गए हैं।वही 200 निजी सुरक्षा गार्ड भी मेला ग्राउंड में लगाये गए हैं।समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने यह भी बताया कि मंगलवार व पूर्णिमा का विशेष सयोंग होने के कारण इस बार बाबा के दरबार मे कल मंगलवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहने की संभावना है।वही मन्दिर परिसर में बच्चों के जडूला,मुंडन संस्कार भी देखने को मिले,वही वर्षों से चली आ रही परम्परा मन्नत का नारियल बांधने की परंपरा का निर्वहन करते हुए दिखाई दिए,कहते हैं मनोकामना का नारियल बांधने से सालासर बालाजी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट