मौके पर अग्निशमन दस्ता, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे
झुंझुनू, झुंझुनू शहर के व्यस्ततम इलाके मंडावा मोड पर आज आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। मंडावा मोड़ स्थित मान सिटी सेंटर की बहु मंजिला इमारत में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पुलिस और अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गई जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ियों ने एक-एक करके कई चक्कर लगाए तब जाकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। वहीं अग्नि सामान दस्ते की प्रभावी कार्रवाई के चलते आग ऊपर की मंजिलो में नहीं पहुंची। वहीं इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई इनको नियंत्रित करने के लिए सड़क पर पुलिस के जवान तैनात किए गए। वहीं ट्रैफिक कर्मियों ने भी यातायात को एक साइड से सुचारू करवाने के लिए कमान संभाली। वही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक अधिकृत रूप से आग लगने के कारणों का तो पता नहीं चला है लेकिन पास में स्थित दुकान चलाने वाले लोगों की माने तो उनका कहना था कि इस बिल्डिंग के अंदर एक कैफे जो काफी समय से बंद पड़ा था उसके अंदर शुरुआती रूप में आग लगी है। वहीं आग शॉर्ट सर्किट या फिर अन्य किसी कारणों से लगी है, यह जांच का विषय है। मौके पर उपस्थित शहर के लोगों में काफी आक्रोश भी देखा गया उनका कहना था कि शहर में बहु मंजिला इमारत की नगर परिषद द्वारा दनादन अनुमति तो दे दी जाती है लेकिन इनमे सुरक्षा उपायों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता। शहर की बहु मंजिला इमारतों में आगजनी की घटना रोकने के लिए कोई भी सुरक्षा युक्तियां की व्यवस्था नहीं है जो एक बड़ी लापरवाही है। वही आपको बता दें कि मान सिटी सेंटर में लाइब्रेरी और कोचिंग संस्थान भी संचालित बताए जा रहे हैं लेकिन गनीमत रही की कोई बड़ी जान माल की हानि से नहीं हुई है लेकिन आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान यहां पर हुआ है। आग लगने का पता चलते कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों और दुकानदारों को समय रहते ही बाहर निकाल दिया गया। लेकिन देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू