पूर्व में कर चुकी दो शादियाँ अब प्रेमी के साथ लिव इन में, सुरक्षा के लिए युगल पंहुचा एसपी दफ्तर
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] झुंझुनूं जिले के गांव केहरपुरा की शादीशुदा महिला ने प्रेमी के लिये पति का साथ छोड़ दिया और अब चूरू जिले के गांव जसवंतपुरा के युवक के साथ लिव इन मे रह रही है। प्रेमिका ने 2 शादियां की लेकिन उसे दोनों ही पतियों का साथ रास नही आया। प्रेमी भी अपनी प्रेमिका को पाने के लिये यहां 8 साल तक इंतजार करता रहा। लिव इन में रह रहे इस प्रेमी जोड़े के अब उनके ही परिजन जान के दुश्मन बन गए हैं। सुरक्षा के लिए दोनों चुरु एसपी दफ्तर पहुंचे। एसपी दफ्तर में गांव केहरपुरा की 22 वर्षीय रेणु मेघवाल ने बताया कि 8 साल पहले उसकी जान पहचान गांव जसवंतपुरा के रामकिशन जाट के साथ हुई थी। रामकिशन की बुआ का घर उसके पड़ोस में था जहां रामकिशन का आना-जाना लगा रहता था। दोनों की दोस्ती का जब रेनू के घर वालों को पता लगा तो उन्होंने जबरन रेणु का बालविवाह कर दिया। रेनू उस वक्त 15 साल की थी जब उसकी शादी झुंझुनू जिले के ही गांव इस्लामपुर के मुकेश के साथ कर दी गई। रेणु ने बताया कि उसका पति मुकेश उसके साथ मारपीट करता था वह शराबी किस्म का व्यक्ति था। इस वजह से रेनू ने अपने पति मुकेश से तलाक ले लिया। मुकेश से उसके एक बेटी हुई। इसके बाद उसके घर वालों ने साल 2022 में उसकी झुंझुनू जिले के ही गांव सोन्थली के महेंद्र से शादी कर दी। रेनू ने आरोप लगाया कि महेंद्र भी शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था जिससे वह परेशान रहने लगी। इधर प्रेमी रामकिशन के साथ भी उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों की आपस में मोबाइल पर बातें होती थी। 30 वर्षीय रामकिशन ने भी रेनू को पाने के लिए अब तक शादी नहीं की थी। रेणु ने बताया कि वह अब पिछले एक महीने से अपने पीहर केहरपुरा में रह रही थी। 8 अप्रैल 2024 को वह अपनी बेटी को पीहर में छोड़कर रामकिशन के पास आ गई और दोनों लिव इन में रहने लगे। रामकिशन ने बताया कि अभी वह खेती-बाड़ी करता है। रेनू ने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। रेणु 3 भाई बहिन है जबकि रामकिशन के एक बहिन है। रेनू ने बताया कि अब उसके पीहर और ससुराल वाले दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इसलिए वह सुरक्षा के लिए एसपी दफ्तर पहुंचे हैं। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट